देहरादून

रायवाला थाना पुलिस अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर कर रही कड़ी कार्यवाही

मोटे मुनाफे के चक्कर में बड़ी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में उत्तराखंड पुलिस लगातार बेहतर प्रयास कर रही है जिसमें उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में अगर नशे के कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस क्रम में देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जिले में नशे कारोबारियों के विरूद्ध सख़्त अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें निर्देशों का पालन करते हुए रायवाला थाना पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम हेतु लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं वहीं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एवं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी मात्रा में बीयर और शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर कार्यवाही की गई है। रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान के दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास के नीचे से एक अभियुक्त पर सन्देह होने पर हिरासत में लिया गया जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से अवैध 26 हाफ इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब व 24 कैन ब्रांडेड बियर बरामद की गई। वहीं पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध शराब कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का कारोबार करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पूछताछ करने पर गिरफ़्तार अभियुक्त ने अपना नाम पंकज पुत्र कन्हैयालाल उम्र 37 वर्ष निवासी श्रवण नाथ निरंजनी अखाड़ा रोड चिंतामणि आश्रम हाल निवासी शान्ति मार्ग फ्लैट नंबर 306 हरदेव धाम अपार्टमेंट हरिपुर कलां थाना रायवाला बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल शहबान अली, कां० अर्जुन, कां० संदीप छाबडी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button