देहरादून

देवभूमि उत्तराखंड चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस बहा रही पसीना

खाकी की मर्यादा और फर्ज की मिसाल कायम कर रही मित्र पुलिस

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस इन दिनों चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभा रही है। कहने को तो हर कोई किसी के कार्य में कमियां तलाश कर देते हैं, और तरह तरह की टिप्पणियां करने में कोई कसरनहीं छोड़ते। लेकिन जब फर्ज और जिम्मेदारी की बात आती है तो सबसे पहले खाकी का ही नाम जुबां पर आता है। और उसमें भी देवभूमि उत्तराखंड पुलिस की सेवाओं की जितनी सराहना की जाए वह कम है। वहीं उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, जिसमें इस वर्ष उम्मीद से बड़कर श्रद्धालु यात्रा में पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं। जिसमें यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बनाने में उत्तराखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अपनी पूर्ण जिम्मेदारी, निष्ठा के साथ डटा हुआ है। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के जवान सेवा भाव से कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। जहां एक ओर तपती धूप में लोग ऐसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड पुलिस खाकी का फर्ज निभाते हुए तपती धूप में सड़कों पर व्यवस्थाओं को देखने में लगी हुई है। जबकि कई पुलिस कर्मी ऐसी जगह पर अपनी ड्यूटी करते दिख रहे हैं जहां पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है और ना ही कोई टेंट आदि का प्रबन्ध है, उसके बावजूद अपनी ज़िम्मेदारी और फर्ज को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं करने में लगे हुए हैं। हरिद्वार से लेकर चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में उत्तराखंड पुलिस की मत्तवपूर्ण भूमिका रहती है। जबकि यात्रा के दौरान कई लोग खुद को वीआईपी का करीबी बताते हुए अपनी मनमानी करते हुए व्यवस्था को बिगाड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते, कई बार पुलिस को ऐसे लोगों से भी उलझना पड़ जाता है लेकिन यात्रा की वयवस्थाओं में लगी उत्तराखंड पुलिस किसी बात की परवाह न करते हुए सिर्फ अपने फर्ज को ही ध्यान में रखकर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, जो कि वास्तव में बधाई के पात्र हैं। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को भी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button