भारतीय स्टेट बैंक रानीपुर एवं बीएचईएल द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर 101 वृक्षारोपण कर दिया सन्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। आज भारत वर्ष में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर देश में वृक्षारोपण करने के साथ ही प्रकृति की रक्षा करने का भी संकल्प लिया जाता है। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार रानीपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सी आईएसएफ प्रांगण में बैंक के समस्त पदाधिकारी एवं (सीआईएसएफ) के समस्त गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर उपस्थित पर्यावरण दिवस के मौके पर सेवा भाव से 101 वृक्ष लगाकर अहम योगदान दिया व एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सीनियर कमांडेट सत्यदेव आर्य व आजाद सिंह डिप्टी कमांडेंट द्वारा पर्यावरण दिवस के मौके पर बताया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में हम सभी की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। हर किसी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रकृति को बढ़ावा देना चाहिए। हमारे घरों में व आस पास पेड़ पौधों के होने से प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलती है, जो कि हर प्राणी के स्वस्थ जीवन के रामबाण सिद्ध हुई है।जिससे हम स्वस्थ जीवन जी पाते हैं। देश की युवा पीढ़ी को भी पेड़ पौधों को लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि पेड़ पौधों को लगाकर उसकी सेवा करते हुए पर्यावरण को बचाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर स्टेट बैंक सहायक महा प्रबंधक कपिल वोहरा, उप प्रबंधक रवि चोपड़ा उप प्रबंधक पूनम रानी, मुनिंदर सिंह, प्रबंधक गौरव वत्स, प्रबंधक राकेश, विश्वासु, अनामिका आदि उपस्थित रहे।