हरिद्वार

हरिद्वार लोकसभा चुनाव परिणाम से मदन का बढ़ा कद, मदन विरोधी खेमा हुए परास्त

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा के आए ताजा चुनाव परिणामों ने एक बार फिर जिले की राजनीति में बड़ा उलट फेर किया है, जिस प्रकार से पिछले कई वर्षो से हरिद्वार में परंपरागत ताकतवर रहे एक गुट को निशंक और मुख्यमंत्री खेमे ने पटखनी दे रखी थी, वही त्रिवेंद्र सिंह रावत के सांसद निर्वाचित होने के बाद जिले के राजनीतिक समीकरण बदले हैं, वहीं चर्चा है की विगत दिनों हुई लज्जा ग्रैंड में चुनाव काउंटिंग अभिकर्ताओं की बैठक में जहां संजय, स्वामी, राठौर और उनसे जुड़े पदाधिकारीयो को नहीं बुलाया गया। वही शहर में चर्चा है की चुनाव गणना में भी चुनाव काउंटिंग की जिम्मेदारी भी त्रिवेंद्र ने अपने विश्वास पात्र लोगों को दी। लज्जा ग्रैंड की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने हरिद्वार और रुड़की जिले के जिला अध्यक्षों पर भी व्यंगात्मक कटाक्ष किया, क्योंकि दोनों जिला अध्यक्षों को निशंक गुट का करीबी माना जाता है। वहीं इन चुनाव परिणाम में हरिद्वार विधानसभा को 42000 वोटो से जीतकर जिले में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराकर मदन गुट के कार्यकर्ता और पदाधिकारी फूले नहीं समा रहे हैं, और पूरे जोश में दिखाई दे रहे है। वही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता में भी खुलकर एक ओर जहां हरिद्वार के अवैध खनन पर निशाना साधा है, वही यह भी कहा कि हमने अधिकारियों को बोल दिया है कि हम जीत कर आ रहे हैं। त्रिवेंद्र के द्वारा प्रेस वार्ता में दिए गए इन बयानों के भी असरदार राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं, फिलहाल हरिद्वार लोकसभा के आएं चुनाव परिणाम से जहां एक गुट को संजीवनी मिली है। वही एक गुट के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं, वहीं जिले की राजनीति किस ओर करवट लेगी यह समय बताएगा।

Related Articles

Back to top button