रायवाला थाना पुलिस शराब तस्करो के विरुद्ध कर रही लगातार कार्यवाही
रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा निर्देशन में जिले भर में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें देहरादून जिले की पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध रायवाला थाना पुलिस द्वारा टीम गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं, जिसमें गठित पुलिस टीम को रायवाला रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति पर शक हुआ जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तलाशी लेने पर पुलिस को 54 पव्वे अवैध देशी शराब माल्टा बरामद की गई। जिस पर रायवाला थाना पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया व अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध नशे के कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।