हरिद्वार

प्रकृति को बचाना है तो हर व्यक्ति को 1 पेड़ लगाना है: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने चमगादड़ टापू गंगा किनारे पर मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक की उपस्थिति में कई साथियों सहित हर व्यक्ति एक वृक्ष अनुदान अभियान कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सुनील सेठी की बहुत अच्छी पहल है जिसका हम स्वागत करते है हम भी सभी से एक पेड़ लगाने की अपील करते है अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएगा तो पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में वातावरण में बदलाव निश्चित होगा जिस भीषण गर्मी बदलते तापमान के दौर से आज देश गुजर रहा है उसके लिए पेड़ लगाना ही एक विकल्प है जिसके लिए सुनील सेठी की तरह सभी को आगे आना चाहिए इस अभियान में हम हमेशा सुनील सेठी के साथ खड़े होकर अभियान की आगे बढ़ाएंगे। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि मेरी सोच है और मैं उस पर प्रयास करूंगा कि समूचे उत्तराखंड के साथ मेरा हरिद्वार ग्रीन सिटी में नंबर 1 पर रहे और इसे ग्रीन सिटी बनाने के लिए हर घर से हर व्यक्ति से इस अभियान को जोड़ना मेरा मकसद रहेगा जिसके लिए मैं भरपूर प्रयास करूंगा आज लगभग 100 वृक्ष साथियों के सहयोग से लगाए गए जिनकी देखभाल भी की जाएगी रोजाना इनके लिए एक व्यक्ति की जिम्मेदारी पानी डालने देखभाल की रखी जायेगी।

Related Articles

Back to top button