रुड़की

न्यायालय के आदेश पर पीड़ित महिला ने कराई रिपोर्ट दर्ज, मारपीट व छेड़खानी मामला

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कोतवाली सिविल लाइन अंतर्गत आदर्श नगर निवासी शोभित गौतम व उनके पांच अन्य सहयोगियों पर मारपीट एवं छेड़छाड़ का मुकद्दमा न्यायालय रुड़की के आदेश पर दर्ज किया गया है। आदर्श नगर निवासी पीड़ित महिला राखी प्रधान पत्नी उमेश प्रधान ने न्यायालय से शिकायत में अवगत कराया कि आदर्श नगर निवासी शोभित गौतम ने अपने अन्य साथियों व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उनके पति उमेश प्रधान पर घातक लाठी डंडों से हमला किया, जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिविल लाइन में कई धाराओं में शोभित गौतम व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राखी प्रधान के अनुसार उनके पति उमेश प्रधान पर शोभित गौतम व उसके साथियों ने आदर्श नगर में उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया, जब वे बाजार से सब्जी लेने जा रहे थे। इसकी सूचना उनके पुत्र द्वारा उन्हें मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंची, जहां शोभित गौतम व उसके साथियों ने उन पर भी हमला किया, शोभित गौतम व उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना कोतवाली में की, परंतु प्रभावशाली नेताओं की सिफारिश पर उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। राखी प्रधान ने बताया की अंत में उन्होंने एसीजेएम कोर्ट में गुहार लगाते हुए शोभित गौतम व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, जिस पर न्यायालय के आदेश का संज्ञान लेते हुए प्रभारी कोतवाली सिविल लाइन ने रिपोर्ट दर्ज की। राखी प्रधान का आरोप है कि शोभित गौतम व उनके साथियों से उनकी जान को खतरा है, इसलिए उनकी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए।

Related Articles

Back to top button