हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार हरकी पौड़ी में बढ़ते अतिक्रमण से बुरा हाल

भारी भीड़ वाले क्षेत्र में सड़कों पर बना डाली वाहन पार्किंग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में जहां जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर प्रयास कर रहा है। वहीं हरिद्वार नगर में कुछ लोग सरेआम अतिक्रमण कर व्यवस्थाओं को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे, आपको बता दें कि हरिद्वार में हरकी पौड़ी क्षेत्र में दिनभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। कई बार तो रेलवे स्टेशन से लेकर हरकी पौड़ी तक श्रद्धालुओं का रेला दिखाई देता है। इन दिनों चारधाम यात्रा में भी हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं हरकी पौड़ी पुलिस चौकी के आस पास कुछ लोगों अतिक्रमण कर लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया है। वहीं दिन भर सड़कों को ही दुपहिया वाहन चालकों ने पार्किंग स्थल बना दिया है। जहां एक ओर हरकी पौड़ी के आस पास पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है तो वहीं रिक्शा चालकों द्वारा बीच सड़क पर रिक्शा खड़े कर दिए जा रहे हैं। वहीं चाय, चाट पकोड़ी की दुकानें लगाए जाने से भी यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से वाहनों को सड़क पर खड़ा किया गया है। जबकि पूर्व में कई बार नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई है। उसके बावजूद आए दिन यहां अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है।जिस कारण हरकी पौड़ी पुलिस चौकी के आस पास दिन भर जाम लगा रहता है। हरिद्वार जिला प्रशासन को जल्द ही हरकी पौड़ी क्षेत्र के आसपास किए जा रहे अतिक्रमण को हटवा कर वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था की जाए। जिससे यहां आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो।

Related Articles

Back to top button