देहरादून

मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका को सकुशल परिजनों से मिलवाया

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। 1 मई से 30 जून तक उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन स्माईल के तहत प्रदेश पुलिस द्वारा खोए, बिछुडो को उनके परिजनों से मिलाने को हर सार्थक प्रयास कर रही है,जिस क्रम में दून पुलिस द्वारा सहसपुर स्थित अपने घर से बिन बताये निकली एक 16 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया है। रविवार को देहरादून आपेरशन स्माईल टीम को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के दून अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। उक्त बालिका को विकासनगर से 108 के माध्यम से दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपरेशन स्माईल टीम द्वारा अस्पताल जाकर उक्त बालिका से बातचीत की तो वह अपने परिजनों व घर के विषय मे कुछ जानकारी नही दे पा रही थी। जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा उक्त बालिका की तस्वीर सभी सोशल मीडिया ग्रुप्स व आसपास के थानों में सर्कुलेट की व बालिका के विषय मे मैन्युअली भी खोजबीन की। बालिका के विषय में जानकारी जुटाने के दौरान पुलिस को बालिका के चोई बस्ती बडा रामपुर थाना सहसपुर की निवासी होने की जानकारी हुई।

जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा बालिका के पिता से संपर्क कर बालिका के दून अस्पताल में भर्ती होंने की जानकारी दी गयी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती शुक्रवार को बालिका अपने घर से बिना किसी को बताये कहीं चली गई थी जिसे काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नही चल पाया। पुलिस टीम द्वारा कल बालिका के पिता को स्वयं उससे मिलवाया गया। पुलिस टीम द्वारा बालिका को अस्पताल में भर्ती करवा उसका ईलाज करवाने व उन्हें सुपुर्द करने पर धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Back to top button