हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। बाबा फतेह अली शाह के उर्स में जायरीनों का जनसैलाब उमड़ा रहा रात भर जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने व देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। आपको बता दे कि मंगलवार को हरिद्वार की लक्सर तहसील क्षेत्र के मुटका बाद गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत सैय्यद पीर फतेह अली शाह बाबा का 18 वा सालाना उर्स बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ सकुशल संपन्न हुआ। बाबा के उर्स में रात भर भारी तादाद मे आए जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने-अपने लिए मन्नतें मांगी वही उर्स में कव्वालों ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज में कव्वालियां से उर्स में आए सभी जायरीनों का मन मोह लिया जायरीन कव्वालियों पर झूम उठे खादिम शमीम और दरगाह पर रहने वाले बाबा फकरुद्दीन ने बताया कि आज चांद की 4 तारीख में बाबा फतेह अली शाह का 18 वा सालाना उर्स बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है उर्स में बड़ी-बड़ी दूर से जायरीन आ रहे हैं और बाबा की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने लिए मन्नत मांगते हैं उन्होंने बताया बाबा फतेह अली शाह की दरगाह पर सच्चे दिल से मांगी गई मन्नतें अल्लाह के घर से पूरी होती है कोई भी यहां से खाली नहीं जाता।