देहरादून

उत्तराखंड खटीमा गुरु अर्जुन देव की शहीदी दिवस के उपलक्ष में मीठे शर्बत की लगाई छबील

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड सिक्खों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी ही श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। जिसमें गुरुद्वारों में गुरुग्रंथ साहिब के पाठ शब्द कीर्तन के साथ सुख शांति की अरदास की गई व संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जगह जगह मीठे शर्बत की छबील लगाकर लोगों ने सेवा की। वहीं उत्तराखंड खटीमा में व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भी छबील लगाकर सेवा की। समाज सेवी डॉ बी आर अरोरा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहीदी दिवस के मौके पर जामा मस्जिद के सामने स्थानीय व्यापारियों समाजसेवियों तथा गामान्य लोगों के सहयोग से भीषण और चलती गर्मी से राहत दिलाने के लिए छवि लगाकर पूर्णागिरि आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं एवं राहगीरों व स्थानीय लोगों की सेवा भाव के साथ मीठे शर्बत की छबील लगाई गई। जिसमें साइकिल से पूर्णागिरी यात्रा पर जाने वाले आम जनता ने जल पीते हुए सेवा करने वालों का धन्यवाद किया। वहीं समाजसेवियों ने बताया कि हम सभी को अधिक से अधिक ऐसी सेवाएं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका सौभाग्य है कि गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस पर यह सेवा करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट संतोष मेहरोत्रा, राजीव मेहरोत्रा, हरीश बत्रा, विजय अरोरा, पंजाबी महासभा के संरक्षक एवं लायंस क्लब के सदस्य डॉ बाबू राम अरोरा, ताजिम भाई, कविता ढींगरा, राजा भाई, घनश्याम अग्रवाल, विक्रम यादव, वशिष्ठ देव, सचिन, विजय, अरविन्द गोयल, मनोज वाधवा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button