Blog

10 कि०मी क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर तथा महिला वर्ग में जनपद टिहरी गढ़वाल के धावकों ने मारी बाजी

तैराकी प्रतियोगिताओं के दूसरे दिवस रहा आईआरबी द्वितीय वाहिनी के खिलाडियों का दबदबा

(राजेश कुमार) हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में प्रचलित 03 दिवसीय अन्तर्जनपदीय, वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता-2024 के दूसरे दिन यानी बृहस्पतिवार की प्रातः आयोजित 10 कि०मी क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी तथा महिला वर्ग में जनपद टिहरी गढ़वाल के धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के ओलम्पियन मनीष रावत एवं अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट रविन्द्र रौतेला ने क्रॉस-कन्ट्री प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के दमखम का किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 12 जून की सांय आयोजित तैराकी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 1500 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, फायरमैन नितेश खेतवाल, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा अपर गुल्मनायक मनेन्द्र कुमार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बटर फ्लाई में अपर उपनिरीक्षक स०पु विनय सिंह जनपद चम्पावत ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी राकेश कुमार 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी नवीन सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने प्रथम स्थान, मनोज बहुखण्डी गोताखोर जलपुलिस जनपद हरिद्वार ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी ओमदत्त आईआरबी द्वितीय देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बैक स्ट्रोक में मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, आरक्षी शिवम सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा आरक्षी प्रदीप राय 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर ब्रेस्ट स्टोक में आरक्षी पुष्कर लाल शाह आईआरबी प्रथम, रामनगर नैनीताल ने प्रथम स्थान, आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा मुख्य आरक्षी बिरेन्द्र अधिकारी 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय स्थान तथा मुख्य आरक्षी किशोर कुमार 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4×200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में आईआरबी द्वितीय देहरादून के मुख्य आरक्षी अनूप सिंह, आरक्षी ओमदत्त, आरक्षी कन्हैया कुमार, आरक्षी विनेश खेमान ने प्रथम स्थान, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून के आरक्षी नवीन सिंह, आरक्षी शिवम सिंह, आरक्षी अजय सिंह, फायरमैन नितेश खेतवाल ने द्वितीय स्थान तथा 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अपर गुल्मनायक मनेन्द्र कुमार, आरक्षी राघवेन्द्र कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी राहुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 13 जून को आयोजित तैराकी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में आरक्षी कन्हैया कुमार आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम, अपर उपनिरीक्षक स०पु विनय सिंह जनपद चम्पावत ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी अनिल कुमार 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल में फायरमैन नितेश खेतवाल, एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने प्रथम, आरक्षी विनेश खेमान आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी दीपक कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी कन्हैया कुमार, आईआरबी द्वितीय देहरादून ने प्रथम स्थान, मुख्य आरक्षी अनूप सिंह आईआरबी द्वितीय देहरादून ने द्वितीय तथा आरक्षी शिवम सिंह एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में मुख्य आरक्षी राकेश दत्त उत्तराखण्ड रेलवेज ने प्रथम, आरक्षी पुष्कर लाल शाह आईआरबी प्रथम, रामनगर नैनीताल ने द्वितीय तथा मुख्य आरक्षी विरेन्द्र अधिकारी 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर उधमसिंहनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री प्रदीप कुमार राय, आयोजन सचिव, सेनानायक एवं श्री सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं 14 जून को प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि श्री जन्मेजय खण्डूरी (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, यूपीसीएल, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस सपोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, ओमप्रकाश, बीरेन्द्र सिंह कठैत, महिपाल सिंह, अनुपमा राणा, राकेश सिंह धीमान, कमल सिंह सभी दलनायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं विक्रम सिंह भण्डारी, सू०सैन्य सहायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button