आश्वासन के बाद भी नहीं हुई दोषियों की गिरफ्तारी, नाराज लेखपाल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में अवैध खनन की जांच करने गये लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान ने अपनी दबंगई के चलते अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अभद्रता की थी ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों द्वारा राजस्व लेखपाल के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद राजस्व लेखपालों ने सांकेतिक धरना दिया था पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन के द्वारा 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी दोषी के गिरफ्तारी नहीं हो सकी है जिससे लेखपाल संघ नाराज है। लक्सर तहसील परिसर में तहसीलदार कार्यालय के सामने लेखपाल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं इन लोगों का कहना है, कि अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन का समय पूरा होने के बावजूद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई अब हम लोगों का धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं कर ली जाएगी। लक्सर लेखपाल संघ के सभी 14 लेखपाल धरने पर बैठे हैं, लक्सर तहसील कार्यालय में 14 लेखपाल कार्यरत है जिनके पास 32 सर्किल का कार्य क्षेत्र मौजूद है सभी सर्किल का कार्य पूरी तरह रोक दिया गया है जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है।











