हरिद्वार

स्टाफ की कमी और अधिकारियों की लापरवाही बिजली संकट का सबसे बड़ा कारण: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में यात्रा सीजन के समय बिजली संकट पर चिंता जताते हुए रोष प्रकट किया। सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख बताया कि यात्री स्नान के अवसर पर जिस तरह बिजली पानी को परेशान हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है विधुत विभाग की कार्यशैली आमजनता हो या तीर्थयात्री दोनो के लिए अब नासूर बन गई है जिसका इलाज समाधान अति आवश्यक है, रात्रि 10 से 12 घंटे आपूर्ति बाधित हो रही है सबसे ज्यादा यात्रियों के रुकने की व्यवस्था वाले उतरी हरिद्वार समेत पूरे पंचपुरी की व्यवस्था चरमराई हुई है हर शुक्रवार से रविवार यही हाल है पहले चीला पावर का बहाना बना अब उसके ठीक होने के बाद भी स्तिथि जस की तस है विधुत कटौती के कारण पानी की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ता है। इसका मुख्य कारण स्टाफ की कमी अधिकारियों के फोन बंद और रात्रि में किसी जिम्मेदार अधिकारी के न हो पाने के कारण कार्य में देरी जिसका दंड जनता और यात्री भुगत रहे। जल्द से जल्द स्टाफ बड़ाया जाए और अधिकारियों को मौके पर रहने के लिए निर्द्शित किया जाए कार्य न करने वाले अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाए।मांग करने वालो में मुख्य रूप से नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, रणवीर शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार, पंकज माटा, प्रीत कमल, राहुल शर्मा रहे।

Related Articles

Back to top button