हरिद्वार

चारधाम यात्रीयों को हो रही परेशानी दूर करे सरकार: पंडित अधीर कौशिक

रवि चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों एवं अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश के कोने-कोने से चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आवागमन निरंतर हो रहा है। शासन प्रशासन द्वारा यात्रा के संबंध में स्पष्ट नीति एवं व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से लागू नहीं किए जाने से यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा वाहनों के जाम में फंसने से यात्रीयों का समय बर्बाद होने के साथ उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंडित अधीर कौशिक ने सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए अनुभवी अधिकारियों की तैनाती होनी चाहिए। शासन प्रशासन को चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रीयों की संख्या का अनुमान लगाकर तैयारियां करनी चाहिए। इसके लिए तमाम राज्यों से भी यात्रियों की संख्या की अपडेट ली जा सकती है। जिससे यात्रीयों को सुविधा मिल सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए रिजर्व फोर्स और पीएससी की तैनाती की जाए। रजिस्ट्रेशन के नाम पर यात्रियों को परेशान ना किया जाए। चारधाम यात्री रजिस्ट्रेशन के चक्कर में परेशान होते हैं यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था प्रदान की जाए। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को ठीक किया जाए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा को अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर विकसित किया जाए। यात्रियों के लिए कैंप बनाकर खाने की व्यवस्था को भी लागू किया जाए। यात्रा काल में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में कुलदीप शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, अश्वनी सैनी, विष्णु शर्मा आदि भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button