बाहरी राज्यों की गाड़ी से वसूला जाए ग्रीन टैक्स: सुनील सेठी
राजेश कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उत्तराखंड में घटते जंगल, वृक्ष पर चिंता जताते हुए बड़े स्तर पर वृक्ष लगाए जाने की मांग की। जिसके लिए एक बोर्ड का गठन हो गर्मियों में जितने पेड़ जंगलों में जले जितने पेड़ विकास कार्यों के लिए हटाए गए उनकी जगह दोगने पेड़ लगाए जाने चाहिए जिस प्रकार उत्तराखंड में तापमान में बदलाव हुआ वो भारी भीड़ पहाड़ों पर बढ़ते विकास कार्य एवं अन्य कारणो से प्रभावित हों रहा है जिसके लिए अभी से व्यवस्थाएं करनी होगी जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके। सेठी ने इसके लिए बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाली गाड़ियों से ग्रीन टैक्स लिया जाए जिसका उपयोग बोर्ड सिर्फ पेड़ लगाने प्रकृति को बचाने में किया जाए। जंगलों को आग से बचाने के लिए भी ठोस व्यवस्थाएं की जाए तभी उत्तराखंड को पहले की तरह हरा भरा रखा जा सके अन्यथा आने वाले समय में दिल्ली और उत्तराखंड एक जैसा तापमान होने में समय नहीं लगेगा। पत्र लिख मांग करने वालो में मुख्य रूप से नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, जितेंद्र चोरसिया, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, एस एन तिवारी,अनिल कोरी, दीपक शर्मा, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पंकज माटा, प्रीत कमल सारस्वत, राहुल शर्मा, सोनू चौधरी रहे।