हरिद्वार

पर्यावरण संरक्षण के लिए जनपद में पौधारोपण अभियान चलाएगा जय माता दी ग्रुप ट्रस्ट

पौधारोपण से ही पर्यावरण असंतुलन को दूर किया जा सकता है: वासुदेव राव

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। जय माता दी ग्रुप ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जनपद में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वासुदेव राव ने बताया कि वृक्षों के कटान के कारण पर्यावरण लगातार असंतुलित हो रहा है। जिससे तापमान में भारी बढ़ोतरी हो रही है। पर्यावरण में आए असंतुलन को दूर करने में सहभागिता करते हुए ट्रस्ट की और से वरिष्ठ नागरिकों, स्कूल कॉलेजों, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरे जनपद में व्याप्त स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। लगाए गए पौधों के वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल जिम्मेदारी भी पौधारोपण में भागदीरी करने वाले लोगों को सौंपी जाएगी। इसके लिए पौधों को गोद लेने की मुहिम भी चलायी जाएगी। जिससे प्रत्येक व्यक्ति उसके द्वारा लगाए गए पौधे की स्वयं रक्षा और देखभाल करेगा। वासुदेव राव ने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी से ही वृक्षारोपण को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने पौधों को सुरक्षित रखने के लिए हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से 500 टी गार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, समाजसेवी जेपी बड़ोनी, समाजसेवी डॉ, विशाल गर्ग, सुनील प्रजापति एवं संजीव चौधरी आदि सहित शहर के महत्वपूर्ण लोगों ने पौधारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button