हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुन्हारी गाँव का तालाब पिछले कई वर्षो से अपने विकास को तरस रहा है। जहाँ राज्य और केंद्र सरकार से विभिन्न विकास कार्यो के लिए धन आता है। मगर हर साल इस तालाब में कोई सफाई आदि न होने के कारण इसका पानी बरसात में सड़क पर आकर यातायात को बाधित करता है। जिसमे अभी तक लोक निर्माण विभाग की ओर से भी कोई रुचि नही ली गयी। आसपास के लोगो का कहना है कि यह क्षेत्र विधायक अनुपमा रावत के अंतर्गत आता है। इस बारे में कुन्हारी गाँव के प्रधान इस्तकार और बीडीओ का कहना है कि यदि स्थानीय विधायक अनुपमा रावत जनहित में व्यक्तिगत रुचि लेकर तालाब की सफाई के लिए धन जारी कर देती है तो इस तालाब का पानी बरसात में सड़को पर नही आयेगा। इस विषय में स्थानीय विधायक का कहना है कि कुछ बजट मनरेगा द्वारा जारी होने पर इस तालाब का विकास कार्य होगा। तालाब के पास जो कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया है उसे ग्राम प्रधान द्वारा हटाना होगा, ताकि विकास कार्य शुरू होने पर कोई रुकावट न हो।