रुड़की

क्षेत्र की जनता की सेवा तथा विकास को दी जाएगी प्राथमिकता: करतार सिंह भड़ाना

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह यहां चुनाव लड़ने नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की सेवा करने आए हैं। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव से भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने ग्राम नारसन कलां में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें इस सीट से प्रत्याशी बनाकर यहां की जनता की सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरे लिए सर्वोपरि है और यदि मंगलौर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह क्षेत्र की तस्वीर ही बदल देंगे। यहां पर मूलभूत समस्याओं की जो कमी है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। कजी और हाजी पर मंगलौर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, इन दोनों नेताओं ने यहां की जनता एवं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। करतार सिंह भडाना ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा तथा विकास कार्यों की क्षेत्र में झड़ी लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा यहां की प्रमुख आवश्यकता है, जिसे उनके द्वारा हर हाल में पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक युवा भाजपा नेता नवनीत राठी ने ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र से उन्हें जिताकर भेजेंगे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी, राष्ट्रीय वीर सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू गुर्जर, कमल किशोर नारसन, हाकम सिंह आर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन सरफराज अंसारी ने किया। खतौली से पधारे घनश्याम प्रेमी ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के सम्मान में एक गीत प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button