हरिद्वार

नेशनल एमएमए चैंपियनशिप में हरिद्वार के अमित कुमार चौधरी ने जीता ब्राउंज मेडल

राजेश कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। मुंबई में आयोजित नेशनल एमएमए चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने ब्राउंज मेडल जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में 15 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मिडिल वेट ग्रुप में चेन्नई के खिलाड़ी को अमित कुमार चौधरी ने ब्राउंज मेडल जीता। प्रतियोगिता से वापस लौटने के बाद शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज, प्रिंसीपल पुनील श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसीपल मीनाक्षी मेहता, स्कूल स्टाफ एवं आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सदस्यों ने अमित कुमार चौधरी का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि अमित कुमार चैधरी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि अमित कुमार चैधरी से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राएं भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। जो कि बेहद प्रशंसनीय है। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि मार्शल आर्ट एक तपस्या के समान है। मार्शल आर्ट सीखने और एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने में वर्षो लग जाते हैं। निरंतरता, एकाग्रता और लगन से ही अच्छा खिलाड़ी बना जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि हरिद्वार के अनेक युवा मार्शल आर्ट को अपना रहे हैं। भविष्य में हरिद्वार से कई उत्कष्र्ट खिलाड़ी सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button