देहरादून

एक बार फिर हुआ खाकी पर हमला, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। जहां उत्तराखंड मित्र पुलिस पूरे विश्व में अपने कार्य के लिए जानी जाती है, तो वहीं आए दिन उत्तराखंड में खाकी पर भी हमले होने लगे हैं, जहां उत्तराखंड मित्र पुलिस लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है और साथ ही ना तो दिन, ना ही रात और भरी हुई गर्मी हो या बारिश हो उसमें भी अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर लोगों के लिए मिसाल बनती है। आए दिन खाकी पर हमले होने पर उत्तराखंड राज्य के लिए बड़ी बात होती जा रही है, पूर्व में हुए हरिद्वार की बात की जाए, या देहरादून की बात की जाए खाकी पर हमले होने एक चिंताजनक बात है। गौरतलब है की जब उत्तराखंड मित्र पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाती है तो जवाबी कार्रवाई में मित्र पुलिस के जवानों पर अपराधियों द्वारा फारिंग कर जवाब दिया जाता है, जिससे उनकी जान पर भी खतरा मंडराया हुआ है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून का प्रकाश में आया है जहां कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे एक कांस्टेबल पर एक नशेड़ी व्यक्ति ने हमला कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी। वही इस बाबत पर कालसी थानाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने बताया की सोमवार को चौकी सहिया क्षेत्रांतर्गत सहिया बाजार में यातायात व्यवस्था ड्यूटी में सिपाही कांस्टेबल सुदेश कुमार अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर पर्यटन हेतु चकराता जाने वाहनों को सुचारू रूप से चला रहा था। उन्होंने बताया इसी दौरान अचानक एक व्यक्ति मोहन पुत्र हगाडू निवासी ग्राम बराड़ तहसील कालसी जनपद देहरादून द्वारा पीछे से आकर हमला कर दिया गया, हमले में सिपाही के चोटें आयीं तथा उक्त कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया की स्थानीय लोगों की मशक्कत के पश्चात उक्त व्यक्ति से सिपाही को बचाया गया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल पर हमला करने वाला नशे का आदी है और कांस्टेबल सुदेश कुमार की तहरीर पर थाना कालसी पर अभियुक्त के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा धमकी देने से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी सहिया युद्धवीर सिंह के सुपुर्द की गई। उन्होंने बताया की अभियुक्त मोहन पुत्र हगाडू को सहिया बाजार से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button