देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक, कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति: चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड देहरादून जिले के थाना रायवाला क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जहां सरे आम आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, वही नशे कारोबारियों के भी हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम नशे के कारोबार में अंजाम दे रहे है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे सभ्य समाज के लोगों में हर समय भय बना रहता है। जानकारी के अनुसार रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कला स्थित चौहान ऑटो सर्विस से चोरों ने ई रिक्शा की बैट्री चोरी होने का मामला सामने आया है। वहींं चौहान ऑटो सर्विस के स्वामी ने बताया कि 26 जून 2024 की सुबह 4:30 दुकान के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से अज्ञात चोरों द्वारा दो बैटरी चोरी की गई हैं। जो की बराबर में शक्तिकुंज आश्रम में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी का घटनाक्रम कैद हो गया है। जबकि दिन रात इस रास्ते पर आवाजाही रहती है। चोरी की सूचना रायवाला थाना पुलिस को दे दी गई है जिसमें गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरे चोर की पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल अभी तक रायवाला थाना पुलिस दूसरे चोर तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं चौहान ऑटो सर्विस स्वामी ने बताया कि चोरी की घटना के अगले दिन भृग आश्रम के पास एक ई रिक्शा की दुकान पर एक युवक द्वारा कम रेट बैटरियां बेची गई है। वहीं चर्चा बनी हुई है बैट्री चोरी की घटना में किसी बड़े कारोबारी की भी शामिल होने की संभावना है। वहीं चौहान ऑटो सर्विस स्वामी ने पुलिस से चोर की गिरफ्तारी की मांग की है। अब देखना यह होगा कि रायवाला थाना पुलिस बैट्री चोर को कब तक गिरफ्तार करेगी।

Related Articles

Back to top button