हरिद्वार

मंगलौर उपचुनाव में भाजपा इस बार निश्चित विजय श्री प्राप्त करेगी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद, उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मंगलौर में चल रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी निश्चित विजय श्री प्राप्त करेगी और भाजपा प्रत्याशी श्री करतार सिंह भड़ाना भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। दिल्ली में चल रहे संसद सत्र में शपथ लेने के पश्चात हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का डामकोठी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया हरिद्वार में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे तत्काल मंगलौर चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना है आज मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा और एनडीए पर विश्वास किया है तो हम पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी जनता के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती है सभी कार्यकर्ताओं को जनता पर सरकार के बीच में सेतु का कार्य करना है और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा आने वाले समय में जो निकाय चुनाव एवं सहकारिता चुनाव उत्तराखंड प्रदेश सहित हरिद्वार जनपद में होने है उसकी तैयारी भी पार्टी ने व्यापक स्तर पर प्रारंभ कर दी है हरिद्वार जनपद की सभी नगर पालिकाओं नगर निगम और नगर पंचायतो में भाजपा का निर्वाचित अध्यक्ष बनेगा ऐसा मुझे विश्वास है। आज डामकोठी पर सांसद महोदय का स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुशील चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, चंदन सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित राज, जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह, डॉक्टर हरीश चौहान, तरुण चौहान, मोहित चौहान, अतुल चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, जगदीश लाल पाहवा, प्रमोद शर्मा, आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, संजय चौहान, जय भगवान सैनी व नवनीत परमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button