हरिद्वार: पहाड़ से आए बरसाती सैलाब का दिखा असर, बाढ़ जैसे हुए हालात
सुरेश्वरी देवी मंदिर पर फंसे 200 श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने सकुशल निकाल बाहर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। पहाड़ों पर हो रही बारिश ने शहरी क्षेत्रों में भी हलचल मचा दी है। जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार धर्मनगरी की जहां उत्तराखंड में पहाड़ से आए बरसाती सैलाब ने हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे, पर कुछ ही मिनटों का असर जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
आज यानी शनिवार को हरिद्वार शहर में जहां एक तरफ गंगा में 7 से 10 गाड़िया बेहती हुई दिखाई दी, तो वहीं दूसरी ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीएचईएल के पास राजाजी नेशनल पार्क में बने सुरेश्वरी देवी मंदिर वाले रास्ते में रपटों के पास बरसात का पानी तेजी से आने के कारण लगभग 200 श्रद्धालु मंदिर की ओर फस गए, जिन्हें जल पुलिस के माध्यम से सकुशल बाहर निकाला गया।
वहीं टीम में कोतवाली रानीपुर पुलिस की टीम, कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, जल पुलिस, वन विभाग टीम के साथ रेंजर बीजेंद्र दत्त तिवारी, मंदिर समिति के मंत्री आशीष मारवाड़ी ओर अभिनव आदि भी मौजूद रहे।