लक्सर

मंगलौर पुलिस ने किया कपिल हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पैसे का लेन देन और नशे की लत दोनों दोस्तों में बन गई दुश्मनी, उतार दिया मौत के घाट

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक बीती 28 मई को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव के आम के बाग में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश किया है। दरअसल जानकारी के मुताबिक बीती 28 मई को मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के झबीरन गांव के बाग में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ सहित कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां मृतक व्यक्ति की पहचान कपिल सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ग्राम कुरड़ी हरिद्वार के रूप में हुई। जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश मंगलौर पुलिस दिए गए, जिस पर मंगलौर पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को भी पुलिस सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस को दिन रात कड़ी मशक्कत करने के बाद एक अहम जानकारी हाथ लगी कि मृतक कपिल अंतिम बार अपने दोस्त अंकित के साथ एक मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया है, साथ ही उनके साथ ओर एक अन्य लड़का भी था। जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी अंकित को मंगलौर लंढौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानादेही पर पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोका कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया की पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया मृतक कपिल के साथ उसका पैसे और नशे को लेकर विवाद था मृतक कपिल बार-बार नशा करने के लिए उससे कहता था और समय-समय पर उससे पैसे भी मांगता था, मृतक कपिल की रोज-रोज की पैसे और नशे की जिद से परेशान होकर उसने मृतक कपिल का फोन भी उठाना बंद कर दिया था, जिस कारण एक दिन मृतक कपिल द्वारा उसे अपशब्दों के साथ देख लेने की धमकी दी गई थी जिससे आहत होकर उसने मृतक कपिल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया, उसने बताया की घटना वाले दिन वह मृतक कपिल के लिए नशा लेकर आया और जब मृतक कपिल को नशा हो गया तो उसने खाना लेने का बहाना कर उसके पास से चला गया और वह फिर दोबारा वापस आया, उस वक्त कपिल सो रहा था उसने मृतक कपिल को गोली मार दी। यही नहीं पुलिस टीम ने आरोपी अंकित के बारे में जानकारी जुटाई तो आरोपी अंकित का अपराधिक इतिहास भी निकाल कर सामने आया मृतक कपिल व आरोपी अंकित एक ही गांव और आपस में अच्छे दोस्त थे, जो दोनों नशा करने के भी आदि थे आरोपी अंकित 2016 में 307 के मुकदमे में थाना कनखल से जेल जा चुका है जबकि थाना झबरेड़ा में चोरी के एक मुकदमे में दोनों साथ जेल भी जा चुके है।

Related Articles

Back to top button