उतरी हरिद्वार में ध्वस्त हुई बिजली पानी की व्यवस्थाएं: सुनील सेठी
उतरी हरिद्वार के जन प्रतिनिधि सुबह 6 बजे ही दफ्तरों के बाहर उतरे विरोध पर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने विरोध जताते हुए बताया कि उतरी हरिद्वार की जनता बिजली हो या पानी उसको लेकर इस कदर परेशान है कि अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है, पूरी यात्रा सीजन बिजली पानी ने जनता को रुला कर रख दिया। विभागो की कार्यशैली इतनी खराब है कि जनता के फोन नही उठाए जाते, जनता को संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। जिसकी शिकायत हरिद्वार विधायक मदन कौशिक से भी की गई। उन्होंने तत्काल अधिशासी अभियंता को फोन कर मौके पर भेजा। सोमवार की रात्रि से 10 घंटो से विद्युत कटौती ने जनता को रुला रखा है, उधर पानी ने तीन दिन से जनता को बूंद बूंद पानी को तरसा रखा है। व्यवस्थाएं दुरस्त नही हुई तो आंदोलन सड़को पर उतरकर किया जाएगा, सरकार को बदनाम करने की विभागो की कोशिश सहन नही की जाएगी। पार्षद प्रति निधि विदित शर्मा एवं आकाश भाटी ने कहा कि भूपतवाला में कल शाम 4 घंटे विद्युत कटौती की गई फिर रात्रि 3 बजे से विद्युत सप्लाई बंद है रात्रि से दफ्तरों पर हम बैठे है स्टाफ की कमी से जूझ रहा उतरी हरिद्वार विद्युत स्टेशन जिसका खामियाजा जनता हो या व्यापारी दोनो भुगत रहे है विद्युत के साथ पानी की भी यही स्तिथि है लो प्रेशर और आपूर्ति बाधित होने से जनता परेशान है पिछले 3 दिन से खड़खड़ी में पानी को तरस रहे है, लेकिन अभी तक टूटी लाइन बदलने का काम शुरू नही किया गया जिससे जनता भारी परेशानी का सामना कर रही है जनता के फोन नही उठाए जाते इस सीजन जितनी परेशानी उठाई उतनी कभी नही हुई जिसको लेकर जनता में भारी रोष है स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए कई बार कहने के बाद भी स्टाफ नही बड़ाया जा रहा। दोनो विभागो की व्यवस्थाएं अगर जल्द न सुधरी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से सुरेंद्र ठाकुर, राजा ठाकुर, रोहित पांडे, मोहित पांडे, नीरज शर्मा, गौरव प्रजापति, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, मनोज बिष्ट, नरेश आर्यन, कृष्णा सैनी समेत कई लोग उपस्थित रहे।