तीन से चार सवारी बैठाकर मोटर साईकिल को बना डाला मिनी कार, हादसे को दावत
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। तीर्थ नगरी हरिद्वार में कुछ वाहन चालकों ने तो सारी हदें पार ही करते हुए हवा में उड़ रहे हैं। जहां सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वाहनों को सड़कों पर तेज रफ़्तार में वाहन दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, और तो और कई बार पुलिस के सामने से ही चार-चार सवारी बैठे हुए दुपहिया वाहन हाई स्पीड से चलाते हुए देखे जा रहे हैं जिससे कई बार सड़क दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता है। जहां एक सभ्य समाज के लोग सुरक्षित यात्रा करते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चला रहे हैं तो वहीं कुछ लोग लापरवाही का परिचय देते हुए सरेआम वाहनों को बिना किसी भय से सड़को पर दौड़ा रहे हैं। हरिद्वार के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हरिद्वार शहर की ओर करोबार/नौकरी करने वाले लोग रोजाना अपनी मोटर साईकिल पर तीन से चार सवारी बैठाकर हाईवे पर तेज रफ़्तार में वाहन दौडाते हुए दिखाई देते हैं। आखिर ऐसे ही लापरवाह वाहन चालकों के कारण कई निर्दोष लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। हरिद्वार यातायात पुलिस को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध जल्द कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।