संपूर्णता अभियान का शुभारंभ ग्राम पंचायत में जोश एवं उमंग के साथ हुआ
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आकांक्षी जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड बहादराबाद में जुलाई 4 को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी पंचायतों में भी इस अभियान की जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए गए। जिसमें ग्राम पंचायत जमालपुर कलां, जसवावाला, बोंग्ला, नूरपुर पंजनेड़ी, कोटा मुरादनगर एवं अन्य मुख्य आकर्षण रहे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत जोश और उत्साह के साथ की गई जिसमें विभिन्न समुदायों और संस्थाओं ने भाग लिया जिसमें पिरामल टीम के गांधी फेलोज ऋषि, अनिवेश, शशांक एवं इंटर्न्स जिज्ञाशा, तनिषा, शुभ, अंशिका, वेद एवं कुणाल ने सफलता पूर्वक इस प्रोग्राम के संचालन में एक नई दिशा प्रदान की। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियां की गई। लाभार्थियों एवं जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच में पुस्तक वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों का निशुल्क एएनसी, बीपी एवं शुगर चेक अप किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न पोषण संबंधी जानकारी दी गई एवं साथ ही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का भी वितरण किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने पंचायत को स्वस्थ, समर्थ और समृद्ध बनाने की शपथ ली तथा स्कूलों में शपथ वालों पर अपने हस्ताक्षर किए।