हरिद्वार

हरिद्वार में शुरुआती बरसात में हो रहा जलभराव

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में बरसात के शुरुआत में ही कई जगह जलभराव देखने को मिल रहा है तो वहीं हरिद्वार देहरादून हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के नीचे बने अंडर पास में भारी जल भराव से कई गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। जिससे स्थानीय जनता में भी प्रशासन के प्रति रोष दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर बने फ्लाई ओवर के नीचे जगह-जगह बरसात का पानी जमा हो गया है वहीं दूसरी ओर भगत सिंह चौक पर भी यही हाल देखने को मिलता है। जबकि कुछ दिनों पहले ही फ्लाई ओवर तैयार किए गए हैं। वहीं फ्लाई ओवर के नीचे कई जगह अंडर पास भी बनाए गए हैं। जहां अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। जहां बरसात होने के बाद से ही जगह-जगह जलभराव हो रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी की उचित निकासी न होने के कारण जगह जगह जल भराव हो गया है जिस कारण गंभीर बीमारियों का डर बना हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास के नीचे व सर्विस लाइन पर कुछ दुकानदारों में हरिद्वार जिला प्रशासन के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा भी किसी तरह की सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही। जिस कारण बरसात का पानी जमा होने पर दिन भर दुर्गंध आती रहती है। उन्होंने हरिद्वार जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button