एक वृक्ष मां के नाम, वृक्षारोपण कार्यक्रम किया आयोजित किया
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। सत्संग भवन से जमालपुर खुर्द गांव जाने वाले सिंचाई विभाग के बड़े नाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम (एक वृक्ष मां के नाम) का आयोजन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मजरी के अंतर्गत शिवालिक मगर मार्ग से जमालपुर खुर्द जाने वाली नाले की पटरी पर सैकड़ो वृक्ष लगाने का कार्य किया गया।जिसमे कई नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कार्यक्रम में आकर स्वयं वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन भी किया इस दौरान आदेश चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी भाजपा कार्यकर्ता और जनता द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में पौधे लगाने का कार्य कर रहे है।और उस पेड़ की रक्षा करने के लिए उसे मां की सेवा करने जैसे भावनात्मक रूप से जोड़ा गया है ताकि उस पेड़ की रक्षा और उसका रख रखाव ठीक से हो जाए। आज देश में हजारों करोड़ों पेड़ की आवश्यकता है ताकि प्रकृति का संतुलन ठीक से बना रहे इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और भाजयुमो के जिला मंत्री मोहित चौहान ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान प्रत्येक व्यक्ति को चलाना चाहिए और बरसात में पेड़ लगाने का उचित समय है अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करना भी प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान से इस अभियान को घर घर जाकर जागरूक करने का कार्य कर रहे है साथ ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान ने बताया कि आज प्रकृति में पेड़ो की कमी होने के कारण हरिद्वार का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाता है अगर ऐसे ही हम पेड़ो को काटते रहे तो वो दिन दूर नही जब तापमान घर से निकलना भी मुश्किल हो जायेगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री अमित् राज चौहान ने कहा कि हमने पूरे ज्वालापुर पूर्वी मंडल में प्रत्येक कार्यकर्ता को पेड़ लगाने की जिम्मेदारी दी है और मोदी जी के आह्वान को प्रत्येक समाज के अंखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम संयोजक मनोज द्विवेदी जी ने बताया कि आज इस नाले की पटरी पर कुल 130 पेड़ लगाए गए है और इसमें सभी आसपास के समाजसेवियों का योगदान है, आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे और इस अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहयोगी व्यक्तियों का धन्यवाद किया इस दौरान भारतीय मजदूर संघ से इदरपाल शर्मा, अभिषेक, शिव कुमार द्विवेदी, शेखर शर्मा, कमल शुक्ला, पीयूष मिश्रा, शिव कांत त्रिवेदी, राम केजरीवाल, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, जय वीर आर्य, अमित सिंह, धर्मराज, गोकुल गौतम, सलीम, राव रहमान, इम्तियाज, महेंद्र चौहान, अरविंद मिश्रा, मुकेश भट्ट, रेखा द्विवेदी, मनी, इंदु वर्मा, पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे।