लक्सर

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कि कोतवाल से मुलाकात

अशोक हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के बहादरपुर गांव में बीते दिनों दो जुलाई की रात को हुए अशोक सैनी हत्या कांड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहा मृतक के परिजनों ने 8 जुलाई को प्रेस वार्ता कर 12 जुलाई तक पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई तो वह कोतवाली में धरना देगे, और यहां तक के आत्मदाह की भी चेतावनी मृतक के परिवारजनों द्वारा यहां दी गई है। तो वहीं अब सैनी समाज में भी अशोक हत्या कांड को लेकर आक्रोश पनप रहा है। बता दे कि मंगलवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संगठन के उत्तरखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण से मुलाकात की, साथ ही अशोक हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने अशोक सैनी हत्या कांड के समर्थन में समाज के लोगों के खिलाफ किये गये मुकदमों को वापस लिए जाने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अशोक सैनी हत्या कांड को लेकर समाज के लोगों में रोष फैल रहा है। आरोपी और उनका परिवार निर्भीक रूप से घूम रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि 11 जुलाई तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नही गई तो समाज के सभी संगठन मिलकर व्यापक आंदोलन करेंगे जिसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी ने बताया कि कोतवाल राजीव रौथाण द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न पुलिस की टीमें गठित की गई है जो आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी है। कहा कि दो दिन के अंदर अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इस मौके पर सगंठन प्रदेश महासचिव भोपाल सिंह सैनी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष इंजी० बी०पी सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष इंजी० राजेश सैनी, जिला महासचिव इंजी० करण सिंह सैनी, युवा जिला अध्यक्ष प्रधान विकास सैनी, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी, महाराजा भागरथी विशाल सैनी सभा के अध्यक्ष बाबू राम सैनी, ऑल इंडिया सैनी सभा के प्रदेश महासचिव कर्म सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष समय सिंह सैनी, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य रवि पाल सैनी, ग्राम प्रधान झीवरेड्डी प्रदीप सैनी, ग्राम प्रधान जैतपुर अर्जुन सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता कुशलपाल सैनी, सैनी महापंचायत संगठन से अंकुश सैनी और आशीष सैनी सहित मर्तक अशोक सैनी के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button