हरिद्वार

चर्चा: आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, रिकवरी एजेंटो का आतंक

रिकवरी एजेंटो ने कर दिया हरिद्वार आई दिल्ली पुलिस पर हमला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जहां रिकवरी एजेंटो का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है तो वही दूसरी ओर रिकवरी एजेंट आदेशों की भी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह पहला मामला प्रकाश में नहीं आया कई बार रिकवरी एजेंटो द्वारा अपनी बदमाशी दिखाते हुए गाड़ी छीनने ऐ जैसे गम्भीर आरोप काफी बार रिकवरी एजेंटो पर लग चुके हैं। हद तो तब हो गई जब रिकवरी के नाम पर एजेंटो ने दिल्ली पुलिस पर ही हमला बोल दिया। मामला हरिद्वार से जुड़ा है जहां मंगलवार को अपराधियों की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर रिकवरी एजेंटो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया हमले में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी जिले की एंटी स्नेचिंग टीम मंगलवार को हरिद्वार पहुंची थी।

Oplus_0
टीम में शामिल एसआई राजीव कुमार, एएसआई मनोज, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल नवीन और सलेश वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे ज्वालापुर क्षेत्र में राजमार्ग पर बने झिलमिल ढाबे के पास पहुंचे तभी उनकी कार को एक कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि खुद को रिकवरी एजेंट बताते हुए आरोपियों ने कार की ईएमआई जमा नहीं कराने की बात कहकर कार कब्जे में लेने की बात कही। दिल्ली पुलिस की टीम ने जब उनसे आईडी कार्ड दिखाने की बात कही तब युवकों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। आरोपियों ने अपने 10,12 साथियों को मौके पर बुलाकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने जब पिस्टल निकाली तो आरोपी गाली-गलौज कर भाग खड़े हुए। शहर में ऐसी चर्चा है कि रिकवरी एजेंटो को पुलिस का भी खौफ नहीं रहा और जब चाहे अपनी मनमानी कर बदमाशी के दम पर अपने मंसूबे में सफल हो जाते हैं। चर्चा तो यह भी है कि रिकवरी एजेंटो द्वारा चलती हुई गाड़ियों की रिकवरी नही की जा सकती। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि हमलावर तीन कार में सवार थे और कुछ लोग दोपहिया वाहनों पर सवार होकर पहुंचे थे। सभी को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि एएसआई मनोज कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button