हरिद्वार

रिश्वत खोरी के मामले एक के बाद एक आ रहे सामने

शिक्षा के मंदिर में दस हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग अधिकारी को किया विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड में जहां भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावे किए जा रहे हैं, वहीं सरकारी विभाग ने जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों की लगातार शिकायतों ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर दी है। विगत दिनों जनपद ऊधमसिंह नगर के आबकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का बड़ा मामला सामने आया था। वहीं दूसरी ओर जनपद हरिद्वार में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार करने का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के खानपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन को दस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। वहीं विजिलेंस टीम ने मीडिया को बताया कि उत्तराखंड के सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसकी विभागीय जांच खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी।आरोप है कि खंड शिक्षाअधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवेज में रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिस पर शिकायतकर्ता ने इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की जिसके क्रम में 12 जुलाई को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अयाजुद्दीन खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से दस हजार रूपए नगद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद विजिलेंस टीम द्वारा आरोपित के आवास की भी तलाशी ली गई तथा अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button