हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली परिसर (भेल) स्थित भगवान गौरी शंकर महादेव मंदिर में आषाढ़ीय गुप्त नवरात्र के पावन अवसर पर आज माता शीतला देवी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गयी। प्राण प्रतिष्ठा तथा माता शीतला देवी के विग्रह की स्थापना का यह पंचदिवसीय कार्यक्रम सभी अधिवासों सहित पूरे विधि विधान के साथ पं० लाखी राम गोंदियाल शास्त्री जी सान्निध्य में आचार्य पं० महादेव भट्ट तथा आचार्य योगीराज अंथवाल द्वारा सम्पन्न कराया गया। अनुष्ठान के मुख्य यजमान संजीव बहल ने इस सम्बन्ध में बताया कि आसपास में माता शीतला देवी का कोई मंदिर नहीं होने के कारण, इस बार कोतवाली परिसर में विशेषरूप से माता शीतला देवी के विग्रह की स्थापना की गयी है। अब विशेष अवसरों तथा तिथि त्यौहारों पर आसपास में रहने वाले माँ शीतला देवी के भक्तों को दर्शन एवं पूजन की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में यजमान प्रदीप सिन्हा तथा उनकी धर्मपत्नी के अतिरिक्त प्रदीप सिंह, रंजन अनुराग, कृष्णानंद राय, अतुल राय, एस०के खरे, अरुण कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश, अखिल बंसल एवं रानीपुर कोतवाली के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया।