रुड़की

सोलानी नदी पर बनाए रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर ने उठाए सवाल, कहा भ्रष्टाचार के चलते पहली बारिश की चढा भेंट

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने नगर विधायक द्वारा दो माह पूर्व बनाए गए लगभग चौरानवे लाख रुपयों की लागत से निर्मित रपटे के प्रारंभिक बारिश में बह जाने पर स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि दो महीने पूर्व नगर विधायक द्वारा बनाये गये इस रपटे में जनता के धन का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने नगर विधायक पर आरोप लगाया कि ठेकेदारों तथा कुछ अधिकारियों से मिलकर इस कार्य में लाखों की बंदरबांट की गई है। उन्होंने कहा की जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए मुख्य मार्ग को छोड़कर गलियों को आदर्श नगर की संकरी गलियों से गुजरते हुए मार्ग रपटे के रूप में यह मार्ग बनवाया, जिसका क्षेत्र के स्कूल प्रबंधन, पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा भारी विरोध किया गया, परंतु अपनी दबंगई से उच्च अधिकारियों से सांठगांठ के चलते नगर विधायक ने इस निर्माण को कराया। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जैसा कि उन्हें पूर्ण आभास था कि यह रपटा बरसात शुरू होते ही पहली बारिश में ताश के पत्तों की तरह बह जाएगा और आखिर हुआ भी यही, कि बरसात की मामूली से बारिश हुई और यह पहली बारिश में बहता चला गया। उन्होंने कहा कि इस रपटा निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी नगर विधायक द्वारा की गई है और नगर विधायक जनता की गाढी कमाई तथा सरकार के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सुबे के मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय में बात करेंगे तथा रपटे के नाम पर लाखों रुपए के हेराफेरी की निष्पक्ष जांच की मांग भी वह मुख्यमंत्री से करेंगे। इस अवसर पर रोहित डोभाल, मोहित सैनी, राजकुमार सैनी, बिजेंद्र पंत, रजनीश गुप्ता, वरुण जैन, अनूप शर्मा, निखिल सेठी, दीपक भारती आदि अनेक वार्डवासी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button