प्रकृति को बचाना है तो हर व्यक्ति को 1 पेड़ लगाना है जरूर: सुनील सेठी
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित हरेला पर्व पर सर्वानंद घाट किनारे पर वृक्षारोपण किया। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हर व्यक्ति द्वारा एक एक वृक्ष लगा हरेला पर्व की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि अगर हर व्यक्ति एक पेड़ लगाएगा तो पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में वातावरण में बदलाव निश्चित होगा। जिस भीषण गर्मी बदलते तापमान के दौर से आज देश गुजर रहा है उसके लिए पेड़ लगाना ही एक विकल्प है जिसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए पूरे उत्तराखंड समेत हरिद्वार वासियों को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए तभी बदलते मौसम में स्थिरता होगी और प्रकृति को भविष्य में जिंदा रखा जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी,अनिल कोरी, सुनील कुमार, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, प्रीत कमल, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, हर्ष पूरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, आशीष अग्रवाल,र वि बांगा, दीपक पंडित, विकास कुमार, गौरव कुमार एवं कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।