रुद्रपुर में हुई गोलीकांड के शूटर समेत एक अन्य अपराधी गिरफ्तार
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उधमसिंह नगर। जनपद पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है,इस गोलीकांड के तार विदेश से जुड़े हुए है, इससे पहले इसी घटना से जुड़े तीन अन्य अपराधियों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जानकारी हो कि कोतवाली रुद्रपुर में शिकायतकर्ता अनिल सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 2 सुनाई गली बदरपुर थाना गदरपुर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 27 जून को शाम 2.45 पर उनका बेटा प्रशांत सिंह व सत्यम सिंह अपनी कार से स्टांप लेने के लिए दुकान में चला गया था, जबकि छोटा बेटा सत्यम सिंह गाड़ी में ही बैठकर इंतजार कर रहा था जैसे ही मेरा बेटा दुकान से बाहर आकर फोन पर बात कर रहा था तभी एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से दो युवक आए जिन्होंने मुंह में कपड़ा लपेटा हुआ था मोटरसाइकिल में पीछे बैठे युवक ने सीधे ही मोटरसाइकिल से उतरकर मेरे बेटे को दो गोली मार दी जो कि मेरा बेटे के पांव में लगी हैं,उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी उधमसिंनगर द्वारा अपराधियों की जल्द से जल्द धर पकड़ हेतु पुलिस टीम गठित की गई, उक्त गठित टीम द्वारा कई सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन कर साक्ष्य के आधार पर तीन अभियुक्तों वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिंह निवासी ग्राम सिरसा खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर, करनजीत संधू पुत्र शिवेंद्र सिंह निवासी संग्रामपुर थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश, मनदीप सिंह राय पुत्र तनवीर सिंह निवासी भूपतपुर सरकारी थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को शिफ्ट रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 06 एबी 8277 के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्त वंशदीप औलख का रिश्तेदार सहज विर्क जो कि वर्तमान में यूके में रह रहा है उसके द्वारा वंशदीप औलख को स्नैपचैट पर वीडियो कॉल कर प्रशांत सिंह की रैगिंग करने के लिए कहा इसके बदले में उसने अभियुक्त को विदेश जाने के लिए आसानी से वीजा दिलाने की मदद की बात कही जिस पर वंशदीप औलख ने अपना दोस्त करनजीत संधू और मनदीप सिंह राय को राजी किया क्योंकि तीनों ही अभियुक्तों को विदेश जाना था और फिर तीनों ही लोगों ने मिलकर जिसमें करनजीत संधू ने अपनी कार वंशदीप औलख को दी और फिर वंशदीप औलख ने अपने दोस्त मनदीप सिंह के साथ सहज विर्क के बताए अनुसार प्रशांत सिंह के घर की रेकी की, जैसे ही प्रशांत सिंह अपने घर बदरपुर से रुद्रपुर के निकला तो दीप औलख भी उसके पीछा करते हुए रुद्रपुर आया और इसकी सूचना सहज विर्क को देता रहा।जैसे ही प्रशांत सिंह रुद्रपुर दुर्गा मंदिर धर्मशाला के पास खड़े होकर फोन पर बात कर रहा था तो सहज विर्क ने शूटर को भेज कर उसपे गोली चलवा दी थी। उक्त घटना में पुलिस को अन्य अपराधियों के शामिल होने की जानकारी मिली थी, जिस क्रम में कल देर शाम दो अभियुक्तों सुलेमान अंसारी पुत्र राजा हुसैन निवासी सखावत थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के घर में पुलिस द्वारा दबिश दी गई, जिसके बाद अभियुक्त सुलेमान अंसारी द्वारा कल सोमवार को सुबह को रामपुर कोर्ट में सिलेंडर कर दिया गया था, जिसके वारंट भी में तलब करने की प्रक्रिया की जा रही है, इसके साथ ही पुलिस द्वारा उक्त घटना का शूटर मुराद पुत्र मुन्ना खान को बीती 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था। विदेश में बैठा सहज विर्क फिरौती गैंग बनाकर सरगना बनने का सपना देख रहा था जिसके लिए उसने गोलीकांड को अंजाम देकर अपना पहला ट्रायल किया था।