हरिद्वार

पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के बावजूद कावड़ मेले क़ी आधी अधूरी तैयारी

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के लिए कभी भी कावड़ मेला एक चुनौती से कम नही रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सी सी आर टॉवर में जिला प्रशासन द्वारा कावड़ मेले की तैयारी के बारे में जानकारी ली और अन्य दिशा निर्देश जारी किए। कावड़ मेले में लक्सर हरिद्वार रोड की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। गतवर्ष जिस प्रकार लक्सर रोड पर कटारपुर पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर दो से चार फुट तक पानी भरा था पानी उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इस गंभीर विषय में कोई रुचि न लेना गैर जिम्मेदार है। स्थानीय लोगो में कटारपुर के पूर्व ग्राम प्रधान और शिवसेना किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नूतन कुमार का कहना है कि यहां पर कुछ रसूखदार लोगो द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण करने से जल भराव की समस्या हमेशा बनी रहती हैं। जिसके कारण जियापोता निवासी एक व्यक्ति की सड़क किनारे तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। कुछ यही हाल सुल्तानपुर “कुन्हारी” का हैं जहां स्थानीय विधायक की उदासीनता के चलते सड़क किनारे तालाब का पानी सड़क पर आने के कारण यातायात प्रभावित करता है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी जब जनहित के मुद्दो पर ध्यान दिलाने वाले पत्रकारों में रुचि लेना गैर जरूरी समझेंगे तो मुख्यमंत्री के आदेशो की हवा निकल ही जाती हैं। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी को चाहिए कि वो सुनिश्चित करे कि शिक्षण संस्थानो और कांवड़ मेले क्षेत्र के खम्बो में करंट का खतरा तो नही। स्थानीय ग्रामीणों में ठाकुर अक्षय चौहान, मनोज कश्यप की जिला प्रशासन से मांग हैं कि मुख्य राजमार्ग पर विद्युत प्रकाश की व्यवस्था की जाए क्योंकि कावड़ दिन-रात राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलती हैं और प्रकाश की व्यवस्था होने से गुलदार, हाथी आदि से अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button