लक्सर

लक्सर में कैसे होगी कावड़ यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त

कावड़ यात्रा के दौरान इसी मार्ग से भारी संख्या में होकर गुजरते हैं कांवड़ियों के वाहन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां एक ओर हरिद्वार प्रशासन कावड़ यात्रा को लेकर की गई सभी व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे कर रहा है तो दूसरी ओर प्रशासन के इन दावों की पोल ये खस्ताहाल पड़ा पुल और सड़क के दोनो ओर से टूटी पटरिया पोल खोल रही है। ये तस्वीरें रुड़की लक्सर मार्ग की है जहां डोसनी फ्लाई ओवर के कुछ जोड़ खराब हो चुके है फ्लाईओवर के ऊपर पर बनी सड़क को जोड़ने वाली लौहे की पट्टी टूट चुकी है। तो वही दूसरी ओर हुसैन गांव लेकर बसेड़ी काली मंदिर तक सड़क की दोनों ओर की पटरी जगह जगह से टूट चुकी है बता दे कावड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिव भक्त बड़े बड़े वाहनो के साथ इसी मार्ग से होकर हरिद्वार गंगा जल लेने पहुचते है जहां ऐसी स्थिति में कोई बड़ी घटना घट सकती है। वही स्थानीय लोगों का कहना है बीते वर्ष यहां भयंकर वाली बाढ़ आई थी जिससे यह सड़क बहुत ज्यादा खराब हो गई जिसको लेकर वह अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा उनका कहना आज एक साल गुजर गया दोबारा कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है लेकिन इसकी किसी ने सुध तक नहीं ली। वहीं दूसरी ओर इस मामले में लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया मामला उनके संज्ञान में आया है जिसको लेकर उनकी संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता हुई है, और समय अवधि के अंदर सभी समस्याओं को दुरुस्त करने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा उन्हें दिया गया हैं बरहाल आगे देखना यह होगा कि अब कावड़यात्रा चलने में शेष तीन दिन का समय बाकी रहा गया है ऐसे में लक्सर प्रशासन इन समस्याओं को दुरुस्त करवा पाता है या नही, या इन्ही टूटी पटरियो की सड़क के सहारे शिव भक्तों की नय्या पर होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Related Articles

Back to top button