लक्सर

लक्सर थाना जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं जिसमें बड़े नशे कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजे गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक रेलवेज सरिता डोबाल के आदेशानुसार व स्वप्रिल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज व पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष जीआरपी लक्सर के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कांवड़ मेले के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों आदि पर विषेश चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं आज चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। जिसकी तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 4.64 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन रूड़की से गिरफ्तार किया गया। जीआरपी थाना पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त नहीं बताया कि वह स्मैक पीने का आदि है। इसलिए आज भी वह रेलवे स्टेशन रुड़की पर नहर के पास एकांत में स्मैक पीने के लिए आया था जिस पर जीआरपी पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। वहीं थाना जीआरपी द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक रेलवेज श्री मति सरिता डोबाल ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध नशे कारोबारियों व रेलवे स्टेशन परिसर या आस पास किसी भी प्रकार से नशा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शुभम गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी अग्रवाल कॉलोनी वार्ड नंबर 6 लक्सर हरिद्वार बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में संजय शर्मा थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर, उप निरीक्षक प्रीति कर्णवाल चौकी प्रभारी जीआरपी रुड़की, कां० जयपाल सैनी, कां० वीरेंद्र कुमार, कां० जितेंद्र पांचाल, कां० प्रदीप सैनी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button