देहरादून

ऋषिकेश एआरटीओ प्रवर्तन के दिशा निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर चला चेकिंग अभियान

25 वाहनों के किए चालान, 04 वाहनों पर की सीज की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा शुक्रवार को विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें श्यामपुर, नेपाली फार्म, रायवाला हरिपुर कला, मोतीपुर क्षेत्र में ईरिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं ऋषिकेश परिवहन विभाग एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि आगामी कावड़ मेला के दृष्टिगत अलग-अलग क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहे हैं जिसमें ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों के वाहन संंबधित आवश्यक कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस आदि की जांच की गई है जिसमें शुक्रवार को श्यामपुर, नेपाली फार्म, रायवाला, हरिपुर कला, मोतीचूर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा, एवं अन्य वाहनों की चेकिंग की गई एवं वाहन के कागजात, चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, आदि की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने बताया कि आज चेकिंग के दौरान 25 वाहनों के चालान किए गए हैं जो कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना फिटनेस, के साथ वाहन चलाते हुए पाए गए। वहीं 04 वाहनों को सीज कर कार्यवाही की गई है। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि किसी भी तरह से नियम के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा सावधानी पूर्वक एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग अभियान के दौरान टीम में मोहित कोठारी एआरटीओ प्रवर्तन, जेठू सिंह परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र प्रसाद, परिवहन सहायक निरीक्षक, सुरेंद्र पाल राणा परिवहन आरक्षी, कमल बंसल, प्रवर्तन चालक, मंजीत पीआरडी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button