तीर्थ नगरी हरिद्वार में आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरू पूर्णिमा
दूर दूर से पहुंचे भक्तों ने अपने अपने गुरु का पूजन कर लिया आशीर्वाद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चारों ओर भक्तों का डाटा दिखाई दिया। वैसे भी हरिद्वार एक सन्त नगरी भी मानी जाती है जहां आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भूपतवाला खड़खड़ी के आश्रमों में संतों के दर्शन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। तीर्थ नगरी हरिद्वार के आश्रमों में गुरु पूर्णिमा के मौके पर अलग ही आनंद देखने को मिल रहा है। जिसमें हरिद्वार के आश्रमों को एवं धार्मिक स्थानों को फूलों से एवं सुन्दर सुन्दर लाइटों से सजाया गया है। जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
आपको बता दें कि आज गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देश भर से भक्त हरिद्वार में पहुंचे हैं। जहां आज ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु मां गंगा नदी में स्नान करने पहुंच रहे हैं। पवित्र गंगा नदी में स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालु अपने अपने गुरु स्थान पर पहुंच कर गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने पूज्य गुरु की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं हरिद्वार के कई आश्रमों में पिछले कई दिनों से धार्मिक आयोजन किए गए हैं। जिसमें श्री मदभागवत कथा, श्री राम कथा, शिव पुराण जैसे बड़े आयोजन किए गए हैं। जिसमें भक्तों ने अपनी हाजरी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं आज भूपतवाला, खड़खड़ी में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर विशाल भंडारे के आयोजन किए गए हैं। वहीं इस शुभ अवसर संतों ने बताया कि गुरु की पूजा सबसे बड़ी पूजा मानी गई है। इस ब्रह्मांड में जितने भी अवतार हुए हैं उन्होंने भी गुरू धारण कर जीवन सफल बनाया है। कहा जाता है कि गुरु के बिना मानव जीवन अधूरा है। हमारे जीवन में गुरु का सानिध्य अति आवश्यक है। गुरु कृपा से ही हम अपने जीवन में अन्न जल आदि पाते हैं। हम सभी को अपने गुरु के बताए रास्ते पर चलते हुए जीवन को सफल बनाना चाहिए।