हरिद्वार

कावड़ मेले के पहले दिन दिखा हाईवे से लेकर शहरों में जाम

हरिद्वार पहुंच रहे शिवभक्त, बम बम भोले की गूंज के साथ धर्मनगरी में शिव भक्तों की गूंज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में कावड़ मेले का आगाज 22 जुलाई से होने जा रहा है तो वहीं गुरु पूर्णिमा के दिन ओर कावड़ मेला शुरू होने के एक दिन पहले हरिद्वार शहर से लेकर हाइवे पर जाम की स्थिति दिखाई थी।

हरिद्वार धर्मनगरी में कावड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है, तो वही कावड़ मेला पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा एक चुनौती पूर्ण रहा है। कावड़ मेले के एक दिन पहले हरिद्वार धर्मनगरी में शिव भक्तों का जमावड़ा आने लगा है, और धर्मनगरी में शिव की ससुराल कनखल दक्ष मंदिर पर भी बम बोल की गूंज सुनाई दे रही है।

अलग-अलग राज्यों से लाखों की तादाद में शिव भक्त हरिद्वार धर्मानगर में पहुंचते हैं और हद की पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होते है। जिसको लेकर शिव भक्तों का नजारा सड़कों पर अलग ही देखने को मिलता है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए हर प्रकार की सुविधा कराई जाती है। जिससे लाखों की तादाद में पहुंच रह शिवभक्तों को कोई परेशानी ना हो।

Related Articles

Back to top button