लक्सर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, कावड़ यात्रा को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। आगामी कल सोमवार से कावड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है कावड़ यात्रा के वाहनों को लक्सर के करीब 25 किलोमीटर क्षेत्र से होकर गुजरना है इस क्षेत्र को लेकर पुलिस पूरी तरह संवेदनशील रहती है 25 किलोमीटर के इस क्षेत्र में लगभग दो दर्जन अस्थाई पुलिस चौकिया बनाई गई है, इसके अलावा बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है 25 किलोमीटर का यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भी है सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों की लक्सर कोतवाली में एक बैठक ली गई। जिसमें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए और सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट पर सतर्क रहने के लिए कहा गया अपर अधीक्षक विमल कुमार आचार्य ने बताया कि कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है पिछले वर्ष की भांति अभी तक बारिश का भी कोई ऐसा मौसम नहीं बना है, लेकिन अगर कावड़ यात्रा के बीच बारिश से भी कोई व्यवधान पैदा होता है तो पुलिस ने उसके लिए भी खास बंदोबस्त किए हुए हैं हर संभव प्रयास किया जाएगा की कावड़ यात्रा करने वालों के सामने किसी तरह की समस्या ना आए और उनकी यात्रा सुखद हो।