हरिद्वार

जय माता दी ग्रुप ट्रस्ट की मुहिम एक पेड़ गोद लें अभियान का शुभारंभ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जय माता दी ग्रुप ट्रस्ट की मुहिम एक पेड़ गोद लें अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कर एक पेड़ गोद लें अभियान का शुभारंभ किया। ऋषिकुल गंगा घाट पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्माजसेवी जे पी बडोनी और समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समय की मांग के अनुरूप अधिक से अधिक पौधों का रोपण आवश्‍यक है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में गर्मी कम पड़ती थी, वहां भी अब वेब हीट जैसा वातावरण निर्मित हो रहा है, जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर सुनील प्रजापति और विनोद मिश्रा ने कहा कि मानव स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना आवश्‍यक है। पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भी हम सबको सार्थक प्रयास करने होंगे। जय माता दी ग्रुप ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वासुदेव राजपूत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जिले में वृहद पौधारोपण किया जाएगा और हर हर जिमेदार नागरिक को एक पेड़ गोद दिया जायेगा। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक, विनोद मिश्रा, सुनील प्रजापति, विनोद मित्तल, डॉ. धूम सिंह सैनी, विजय कुमार सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार गुरु, अंकित जाटव, हिमांशु, राजीव गोयल आदि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button