हरिद्वार

एच०एम हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार के बहादरपुर जट्ट पंचायत घर पर एच.एम हॉस्पिटल पदार्था के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव और बीड़ी सी सदस्य चंद किरण सिंह ने किया। स्वास्थ्य कैंप में नि:शुल्क रक्त जांच निशुल्क, नि:शुल्क बीपी शुगर जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव ने बताया कि एच एम हॉस्पिटल पदार्थ के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें नि:शुल्क दवाइयां वितरण की जा रही है और सभी प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है। धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गांव में पिछले वर्ष डेंगू बुखार और अन्य बुखार से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। लोगों को सही खान-पान और शुद्ध पानी पीने के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर डॉ नितिन कुमार एमबीबीएस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में असंतुलित खान-पान और दूषित पानी की वजह से अनेक बीमारियां हो जाती है। हमें अपने खान-पान में शुद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए और बिना परामर्श कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए। स्वास्थ्य टीम में डॉ के के कुरील, डॉ० नितिन कुमार, डॉ० दीप्ति मेहता, डॉ० रजत गोयल, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० रजनी सिंह महिला विशेषज्ञ, डॉक्टर संजय कुमार रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष रेणु चौधरी, अवधेश चौधरी, दुष्यंत एडवोकेट, उप प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार, अशोक कुमार आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button