हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के अगले दिन से आज सावन शुरू हो गया है सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के दिन आज पहला सोमवार है कई वर्षों बाद यह संयोग बना है कि सावन का पहला सोमवार सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के दिन यानि सावन मास के पहले दिन पड़ा है।
आज सावन के पहले सोमवार के दिन दक्षेश्वर महादेव मंदिर कनखल में भगवान शिव कैलाश पर्वत से प्रस्थान कर यहां पर पहुंचे और उनका पारंपरिक तरीके से लोगों ने दक्षेश्वर महादेव के शिवलिंग पर दूध दही फल फूल बेल पत्री अक्षत तिल गंगाजल चढ़कर स्वागत किया।
उनका पूजन किया मान्यता है कि भगवान शिव अपने ससुराल कनखल में सावन के 1 महीने में रहेंगे और अपने भक्तों का कल्याण करेंगे।