लक्सर

चर्चा: कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन के दावे फेल

खस्ताहाल सड़क के सहारे कैसे होगी शिव भक्तों की नय्या पार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्था दुरुस्त होने के दावे फेल दिखाई दे रहे हैं, ये तस्वीरे रुड़की लक्सर मार्ग की है जहा सड़क की दोनों ओर की पटरियां लंबे समय से टूटी पड़ी है बता दे कावड़ यात्रा शुरू होने से पहले लक्सर तहसील प्रशासन द्वारा यहां सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए थे, जो कही भी धरातल पर नजर नहीं आ रहे हैं, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको यह भी बात दे की कावड़ यात्रा को चले तीन दिन गुजर चुके है और इसी मार्ग से लक्सर होते हुए लाखो की तादाद में छोटे और बडे बडे वाहनों से कावड़िये हरिद्वार पहुचेंगे, जहा ऐसे में कावडियों की सुरक्षा राम भरोसे ही नजर आ रही है। वही इस सड़क को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते वर्ष आई बाढ़ में यह रुड़की लक्सर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, और फिलहाल यहां कावड़ यात्रा में देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में शिव भक्त आ रहे हैं।यहां इन हालातो में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ऐसा लगता है जैसे शासन प्रशासन को कांवड़ियों की सुरक्षा से कोई सरोकार ही नहीं रह गया हो, वह सिर्फ हादसे का इंतेजार कर रहा है उनका कहना है यह राज्य का बड़ा दुर्भाग्य है कि एक तरफ बात कर रहे हैं कि करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और हमने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं तो उसका नतीजा आपके सामने है। उन्होंने कहा जब यहां कोई यहां बड़ा हादसा हो जाएगा, शासन प्रशासन और सरकार तब जागेगी उससे पहले इसकी सुध लेने वाला उन्हें कोई यहां नज़र नहीं आ रहा बरहाल अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button