हरिद्वार

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस के जवान दिन रात कर रहे कड़ी मेहनत

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में सावन माह की कांवड़ यात्रा चल रही है जिसमें दिन रात लाखों शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेकर पैदल यात्रा कर रहे हैं। वहीं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार जिले में पुलिस के जवान दिन रात अपनी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। विषेश रूप से कांवड़ यात्रा मार्गों पर चप्पे चप्पे पर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला के कुशल दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी सड़को पर व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। जिसमें आज हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गैस प्लांट की ओर पुलिस के जवान कड़ी धूप में आपनी ड्यूटी पर तैनात दिखाई दे रहे हैं। जो कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जिससे शिव भक्तों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं हरिद्वार जिले में इन दिनों हर हर महादेव के जयकारों से अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। जिससे हर कोई महादेव की मस्ती में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button