रुड़की

13वीं राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स जूनियर, सबजूनियर चैम्पियन-2024 में पदक जीतने पर भारती अग्रवाल को किया सम्मानित

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। 13-वीं राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स जूनियर, सब जूनियर चैंपियन-2024 प्रतियोगिता में कर्नाटक के बेंगलुरु में उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए रुड़की निवासी भारती अग्रवाल को शॉट पुट में प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल एवं डिस्क थ्रो में द्वितीय स्थान लेकर रजत पदक प्राप्त करने पर निवर्तमान में गौरव गोयल ने उनके निवास पहुंचकर उनका सम्मान किया। मेडल जीतने वाली सुभाषनगर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी भारती अग्रवाल को निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा के साथ-साथ दृढ़ संकल्प, मजबूत इच्छा शक्ति और सपनों को साकार करने की लगन मनुष्य को उसकी मंजिल तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि भारती अग्रवाल ने दिव्यांग होने के बावजूद साबित कर दिया कि मजबूत इच्छा शक्ति के आगे सारे अवरोध समाप्त हो जाते हैं और मनुष्य को कभी भी किसी भी परिस्थिति में जीवन में हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारती ने रुड़की का नाम रौशन किया है जो हम सबके लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर मोहित अग्रवाल सहित परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button